
CS EXAM 2020: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर जहां देश में सभी परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं, वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जाम (CS Exam) को लेकर बड़ी घोषणा की है. ICSI ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि जून में होने वाला CS एग्जाम अपने तय शेड्यूल पर ही आयोजित किया जाएगा. CS June 2020 एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक 1 जून से आयोजित होगा.
इसी के साथ ICSI ने CS June 2020 एग्जाम के लिए एप्लिकेशन विंडो को दोबारा से खोल दिया है. यानी सीएस का एग्जाम देने वाले इच्छुक उम्मीदवार अब सीएस जून एग्जाम के लिए 23 अप्रैल तक एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं. CS June 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 15 अप्रैल थी. लेकिन स्टूडेंट्स के आवेदन की डेट आगे बढ़ाने को लेकर अनुरोध करने पर ICSI ने एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को 23 अप्रैल तक बढ़ाया है.
Re-opening of Online window for submission of #CSExamination Form for June 2020 pic.twitter.com/sG4XtUeftL
— ICSI ???????? #StayHome #StaySafe (@icsi_cs) April 21, 2020
इसपर ICSI ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स 15 अप्रैल तक CS एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए थे अब उनके पास आवेदन करने का मौका है.
वहीं, जिन उम्मीदवारों ने सीएस जून एग्जाम 2020 के लिए आवेदन किया है, वे 1 मई तक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए प्रति बदलाव के लिए स्टूडेंट्स को 250 रुपये जमा करने होंगे. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि जमा करा सकते हैं. इस राशि को केनरा बैंक के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं