विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

ICSE , ISC 2016 results : 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित

ICSE , ISC 2016 results : 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली: आईसीएसई कक्षा 10  ( Indian Certificate of Secondary Education - ICSE ) और आईएससी कक्षा 12वीं  ( Indian school certificate - ISC ) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट www.cisce.org पर लॉग इन कर देख सकते हैं।

इस वर्ष 12वीं में जहां 96.46 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं वहीं 10वीं में 98.5 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा परिणाम के अनुसार, लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है।

काउंसिल के सीईओ गेरी एराथून का कहना है कि आईसीएसई (10वीं), आईएससी (12वीं) परीक्षा 2015 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कुछ ज्यादा है। पिछले वर्ष के मुकाबले 10वीं में 0.01 प्रतिशत और 12वीं में 0.18 प्रतिशत ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं।

10वीं के टॉपर
10वीं की परीक्षा में इस वर्ष ओडिशा के अभिनीत परीचा 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर 99 प्रतिशत अंक के साथ चार विद्यार्थी हैं- बेंगलुरू से सुदर्शन आर, मुंबई से ईशा शेट्टी, कांदीवली से मनन मनीष शाह और लखनऊ से ज्योत्सना श्रीवास्तव। तीसरे स्थान पर 98.8 प्रतिशत अंक के साथ 10 विद्यार्थी रहे।

12वीं के टॉपर
12वीं कक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक के साथ मुंबई की आद्या मादी पहले स्थान पर रही। मुंबई की ही मानसी गुग्गल 99.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि कोलकाता के अर्कादेब सेनगुप्ता और कविता देसाई 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दिल्ली-एनसीआर की परफॉर्मेंस
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो गुड़गांव की छात्राओं आद्या जोशी और पृथवीर भल्ला ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही श्री राम स्कूल की छात्राएं हैं। दिल्ली-एनसीआर में तीसरे स्थान पर मेरठ के सेंट मेरी एकेडमी के लक्ष्य अरोड़ा हैं, जिन्हें 98.75 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि चौथे स्थान पर 98.25 प्रतिशत अंक के साथ गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल की अरूणिमा शुक्ला हैं।

यूं चेक करें अपना रिजल्ट
- www.cisce.org पर लॉग इन करने के बाद विद्यार्थी Result 2016 के लिंक पर क्लिक करें। ICSE 2016 Examination Results के लिए ICSE लिंक पर क्लिक करें और ISC 2016 Examination Results के लिए ISC लिंक पर क्लिक करें।

- नई विंडो खुलने के बाद अपना ID और CAPTCHA डालें। एंटर मारें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

SMS से
छात्र अपना रिजल्ट एक एसएमएस भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं। ICSE रिजल्ट के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ICSE व अपना 7 अंकों वाला आईडी टाइप करें। इस तरह -  ICSE 1234567 (7 अंकों वाला ID)। ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।

इसी तरह ISC का रिजल्ट भी एसएमएस से प्राप्त किया जा सकता है। अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों वाला ID)। ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।

इस बार जल्दी आया रिजल्ट
 परीक्षा आयोजित करने वाले द कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations - CISCE ) ने पहली बार लाइव इंक कैरेक्टर रिकगनेशन (एलआईसीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया है जिससे नतीजे जल्द तैयार करने में मदद मिली।

इस वर्ष कुल 42,880 छात्रों ने आईएससी परीक्षा दी थी जो कि 8 फरवरी से शुरू होकर 8 अप्रैल, 2016 तक चली थी। वहीं आईसीएसई परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च, 2016 तक चली थी और इसमें 1,69,381 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
   
कैसा रहा था 2015 का रिजल्ट
पिछले बार आईसीएसई में 98.49 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। जबकि आईएससी का नतीजा 96.28 प्रतिशत रहा था। 10वीं व 12वीं, दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
ICSE , ISC 2016 results : 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com