ICMAI CMA December 2024 Exam Schedule: इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर सत्र के लिए आईसीएमएआई कास्ट एंड अकाउंटेंसी (CMA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा अकाउटेंसी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को होगी. जो छात्र आईसीएमएआई सीएमए 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा में भाग लेंगे, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in से परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 2.3 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा
इस तारीख तक भरे परीक्षा फॉर्म
आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 10 अक्टूबर और सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के लिए 15 अक्टूबर 2024 तक एग्जाम फॉर्म भरना होगा. सीएमए फाउंडेशन कोर्स के लिए 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. सीएमए फाउंडेशन पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं पेपर 3 और पेपर 4 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक. सीएमए इंटर और फाइनल की परीक्षाएं भी दो शिफ्ट में होंगी.
जनवरी में नतीजे आएंगे
ऑफिशियल शेड्यूल के हिसाब से आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा 2024 परिणाम जनवरी महीने में जारी किया जाएगा. सीएमए फाउंडेशन का रिजल्ट 9 जनवरी 2025 को जबकि इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे 21 फरवरी 2025 तक घोषित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं