ICAR Exam 2020: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की नेट परीक्षा का रिजल्ट (ICAR NET Result) जारी कर दिया गया है. ये रिजल्ट (ICAR NET 2020 Result) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) द्वारा जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट ICAR और ASRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. ICAR NET में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों के अंक 75 फीसदी होने चाहिए. वहीं, ओबीसी कैटेगरी के लिए 67.5 फीसदी और एससी/एसटी के लिए 60 फीसदी पासिंग मार्क्स है.
ICAR NET Result डायरेक्ट लिंक से देखें
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ICAR NET Result Direct Link
ICAR NET Result 2020 ऐसे करें चेक
-उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
ICAR NET परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है. आईसीएआर नेट 2019 (ICAR NET 2019) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुआ था. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर, 2019 थी.
बता दें कि राज्य सरकार के कृषि विश्वविद्यालयों और अन्य कृषि विश्वविद्यालयों में लेक्चरर/असिस्टेंट प्रफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता तय करने हेतु आईसीएआर नेट एक क्वॉलिफाइंग एग्जाम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं