कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में तमाम किस्म की परेशानियां भी सामने आ रही हैं. स्टूडेंट्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच ICAI ने स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से संबंधित फीस से जुड़ी एक राहत देने वाला फैसला किया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट की बॉडी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने कहा है कि छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से जुड़े ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में अलग-अलग समस्या पेश आ रही हैं. ऐसे में ये फैसला किया गया है कि अगर छात्र ट्रेनिंग रिलेटेड फॉर्म, दी गई समय सीमा में नहीं भर पाते हैं तो भी उनसे इसके लिए कोई एक्सट्रा फीस नहीं ली जाएगी.
बता दें कि आईसीएआई (ICAI) की तरफ से प्रैक्टिल ट्रेनिंग की निर्धारित तारीख भी स्थगित की गई थी. पहले प्रैक्टिल ट्रेनिंग 30 अप्रैल या इससे पहले शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे 31 मई तक कर दिया गया. अब ICAI ने कहा है कि प्रैक्टिल ट्रेनिंग से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने में अगर देरी होती है तो स्टूडेंट्स को इसका चार्ज नहीं देना होगा.
वहीं, दूसरी ओर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) जून 2020 में होने वाले एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रिवीजन क्लासेस (ICAI Online Classes) शुरू कर रहा है. ये रिवीजन क्लासेस 22 अप्रैल से शुरू की जाएंगी. इन क्लासेस से सीए कोर्स (CA) के फाइनल लेवल और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स को लाभ होगा.
ये रिवीजन क्लासेस सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री में उपलब्ध होंगी. इस क्लास के लिए स्टूडेंट्स को पहले से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ICAI की वेबसाइट पर अलग-अलग क्लासेस के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके क्लासेस अटेंड करनी होंगी.
स्टूडेंट्स मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि पर डायरेक्ट क्लासेस एक्सेस कर सकते हैं. सब्जेक्ट संबंधी क्लासेस के अलावा ICAI स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल और मोटिवेशनल क्लासेस भी आयोजित करेगा. ये क्लासेस प्रतिष्ठित स्पीकर्स जैसे सीए गिरीश आहूजा, पद्म श्री सीए टी एन मनोहरन और सीए अमरजीत चोपड़ा द्वारा आयोजित की जाएंगी.
ICAI की वेबसाइट से उम्मीदवार रिवीजन क्लासेस का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. रिवीजन क्लासेस के लिए जनरल टाइमिंग सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 7 बजे से 9 बजे तक रखी गई है.
वहीं, CA एग्जाम की बात करें तो ये एग्जाम पहले 2 मई से 18 मई के बीच आयोजित होने वाला था. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब ये एग्जाम 19 जून से 4 जुलाई की बीच आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं