CA Foundation, CA Intermediate Results Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की परीक्षा के परिणाम आज 8 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दिए हैं. परिणाम इंटरमीडिएट और फाउंडेशन स्तर की परीक्षा के पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए जारी किए गए हैं.
सीए का परिणाम caiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी उपलब्ध है. इन वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी. रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या या पिन नंबर का उपयोग करना होगा.
Results of the Chartered Accountants Intermediate Examination (Old course & New Course) and
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) February 8, 2021
Foundation Examination held in November 2020 declared
Same can be accessed at the following websiteshttps://t.co/344CfPdhymhttps://t.co/sxQNhLv0uqhttps://t.co/HS8oDSRLZn
CA Foundational, CA Intermediate Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
- इसके बाद स्टूडेंट लॉग इन टैब पर क्लिक करें.
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन नंबर डालें.
- ICAI फाउंडेशन और ICAI इंटरमीडिएट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- उम्मीदवार ICAI रिजल्ट की कॉपी भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं.
SMS के माध्यम से सीए परिणाम ऐसे करें चेक
- इंटरमीडिएट (पुराना कोर्स) छात्र टाइप करें: CAIPCOLD (स्पेस) छह अंकों का रोल नंबर
- इंटरमीडिएट (नया पाठ्यक्रम) छात्र टाइप करें- CAIPCNEW (स्पेस) छह अंकों का रोल नंबर.
- फाउंडेशन कोर्स के छात्र टाइप करें: CAFND (स्पेस) छह अंकों का रोल नंबर.
और 57575 पर संदेश भेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं