ICAI CA May 2025 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई 2025 परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2025 मई महीने में होगी. सीए 2025 फाउंडेशन परीक्षा 15 मई से 21 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी. सीए मई 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी. संस्थान ने सीए मई 2025 फाउंडेशन परीक्षा के साथ इंटर और फाइनल मई परीक्षा की तारीख भी जारी की है.
आईसीएआई शेड्यूल के मुताबिक सीए इंटर 2025 परीक्षा 3 मई से 14 मई तक होगी. वहीं सीए फाइनल परीक्षा 2025 का आयोजन 2 मई से 13 मई 2025 तक किया जाएगा.
Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा
सीए मई 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी. बिना विलंब शुल्क के सीए मई 2025 के रजिस्ट्रेशन 14 मार्च को बंद हो जाएंगे. हालांकि विलंब शुल्क के साथ आईसीएआई सीए मई 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 17 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे. विलंब शुल्क के रूप में स्टूडेंट को 600 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
CA May 2025 Exam: परीक्षा शुल्क
सीए फाउंडेशन 2025 परीक्षा के लिए स्टूडेंट को 1500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क इंडियन सेंटर के लिए सिंगल ग्रुप परीक्षा के लिए 1500 और दोनों ग्रुपों के लिए 2700 रुपये और सीए मई 2025 फाइनल परीक्षा के लिए इंडियन सेंटर के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये, दोनों ग्रुप के लिए 3300 रुपये देने होंगे.
ICAI CA May 2025 Exam: महत्वपूर्ण तिथियां
सीए फाउंडेशन 2025 परीक्षा तिथि : 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को
सीए इंटर परीक्षा तिथि
ग्रुप 1 परीक्षा 3, 5 और 7 मई 2025 को
ग्रुप 2 परीक्षा 9, 11 और 14 मई 2025 को
सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा तिथि
ग्रुप 1 परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 को
ग्रुप 2 परीक्षा 8, 10 और 13 मई 2025 को
दो पालियों में होगी परीक्षा
आईसीएआई द्वारा सीए फाउंडेशन परीक्षा 2025 दो शिफ्ट में होगी. सीए फाउंडेशन मई 2025 पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं पेपर 3 और 4 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. सीए इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी. शेड्यूल के मुताबिक आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा 2025, पेपर 1 से 5 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इंटरनेशनल टैक्सेशन में पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं