विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2021

IBPS RRB Mains Exam: क्लर्क पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां करें चेक

क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS RRB Mains Exam: क्लर्क पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

IBPS RRB Mains Admit Card 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्लर्क पदों के लिए जारी आईबीपीएस आरआरबी मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. जो उम्मीदवार कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट पर 17 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगा.

क्लर्क पद के लिए मुख्य परीक्षा 17 अक्टूबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, हिंदी लैंग्वेज और न्यूमेरिकल एबिलिटी शामिल होंगे. प्रश्नों की संख्या 200 होगी और अधिकतम अंक 200 होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है.

IBPS RRB Mains Admit Card 2021:  कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in. पर जाएं.

स्टेप 2-"IBPS RRB Mains Admit Card 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com