विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

करियर चुनने में स्कूली छात्रों की मदद के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट तैयार कर रही है सरकार

करियर चुनने में स्कूली छात्रों की मदद के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट तैयार कर रही है सरकार
मानव संसाधन विकास मंत्रालय एप्टीट्यूड परीक्षा की रूपरेखा तैयार कर रहा है जो स्कूली छात्रों को उनकी रुचि के क्षेत्र का आकलन करने में मदद करेगा और वे सही कोर्स का चयन कर सकेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एनसीईआरटी के अधिकारियों तथा मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों के कार्यबल को प्रस्तावित परीक्षा का प्रारूप तैयार करने का दायित्व सौंपा गया था।

उन्होंने कहा कि अभी विशेषज्ञों का दल नौंवी कक्षा के लिए इस प्रस्तावित परीक्षा की सामग्री और विषयवस्तु तैयार करने पर काम कर रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत सीबीएसई, एनसीईआरटी एवं अन्य निकाय नौवीं कक्षा के लिए इस परीक्षा का प्रारूप तैयार करने में जुटे हैं जो स्वैच्छिक प्रकृति की है।

पिछले महीने मंत्रालय के सचिव एस सी खुंटिया ने इसकी तैयारी की समीक्षा की थी। मंत्रालय परीक्षा के बाद छात्रों को प्रमाणपत्र देने की संभावना पर भी विचार कर रहा है।

सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि सीबीएसई पूर्व में भी इस तरत का एप्टीट्यूड टेस्ट लेता रहा है। इनसे छात्रों और अभिभावकों को जानकारी विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Central Board Of Secondary Education, CBSE, National Council For Educational Research And Training, NCERT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, एप्टीट्यूड टेस्ट, परीक्षा, स्कूली छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com