HP Board Class 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) के 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. NDTV को बोर्ड के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश बोर्ड इस महीने के अंत तक 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा. हालांकि, रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है. वहीं, बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश 12वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर ऐसी खबरें चल रही थीं कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. इस पर जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board 12th Result 2020) के अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट आज जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि इस महीने के अंत तक जारी किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट लॉकडाउन से पहले आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के आधार पर ही जारी किया जाएगा, क्योंकि बोर्ड ने स्थगित किए गए एग्जाम को कैंसिल कर दिया है. यानी बचे हुए एग्जाम अब आयोजित नहीं किए जाएंगे.
परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को चाहिए इतने नंबर
परीक्षा में पास होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को प्रत्येक सब्जेक्ट समेत कुल 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है.
HPBOSE 12th Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद इस तरह कर सकेंग चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर HPBOSE 12th result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- पूछी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें.
- HPBOSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकेंगे.
हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने किया टॉप
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 9 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था. इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बेहतर आया है.
इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा की तनु ने 98.71 फीसदी नंबर पाकर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर 98.57 फीसदी नंबर के साथ हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने अपनी जगह बनाई है. जबकि तीसरे स्थान पर 98.43 फीसदी नंबरों के साथ तीन छात्रों ने कब्जा किया है. तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने वालों में बिलासपुर के वंश गुप्ता, कांगड़ा की शगुन राणा और बिलासपुर की अनिषा शर्मा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं