HPBOSE Class 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (Himachal Pradesh Board 12th Result 2020) 18 जून को जारी कर दिया है. इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. रिजल्ट जारी करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने घोषणा की है कि जो स्टूडेंट्स री-इवैल्यूशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 3 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 3 जुलाई री-इवैल्यूशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
HPBOSE बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा, "स्टूडेंट्स जो कॉपियों की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन www.hpbose.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की री-इवैल्यूएशन के लिए 500 रुपये और स्क्रूटनी के लिए 400 रुपये फीस 3 जुलाई तक जमा करनी होगी. री-इवैल्यूशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के सब्जेक्ट में कम से कम 20 फीसदी नंबर होने अनिवार्य हैं."
76.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए
इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 76.07 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं बोर्ड का रिजल्ट बेहतर आया है. पिछले साल 12वीं में 62.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 76.07 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में सफलता मिली है.
लड़कियों ने मारी बाजी
अधिकारी के मुताबिक, इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में 86,633 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 43,410 लड़के थे और 42,898 लड़कियां थीं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 79.75 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों के मुकाबले 72.42 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
बोर्ड के चेयरमैन ने बताया, 83 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में 65 लड़कियां हैं, जबकि मेरिट लिस्ट में सिर्फ 18 लड़के ही अपनी जगह बना पाए हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में से 46 छात्र सरकारी स्कूल के हैं और 37 छात्र प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं