हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज कक्षा 10 के परिणाम 2021 घोषित करने वाले थे, हालांकि बोर्ड ने अब कोर्ट के आदेश के चलते 10वीं के नतीजे टाल दिए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, HPBOSE अब अदालत के नए आदेशों के बाद कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा. उसी के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कहा, कोर्ट के आदेश के बाद छात्र अपने कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpbose.org पर देख सकेंगे. इस साल, कोरोनवायरस की दूसरी लहर के बीच, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बोर्ड ने पहले ही कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में प्रमोट कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश में कक्षा 10वीं के छात्रों के परिणाम HPBOSE द्वारा विकसित वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किए गए हैं. अंकों की गणना पिछले वर्ष के प्रदर्शन और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को ध्यान में रखकर की गई है.
HPBOSE 10th result 2021: जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर ‘Student Corner' लिंक पर जाकर ‘Results' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5-अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें, राज्य भर में HPBOSE से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10वीं में कुल 1,16,954 छात्र नामांकित थे. ये छात्र हिंदी विषय के लिए 13 अप्रैल को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले पेपर में शामिल हुए थे. हालांकि, कोरोनावायरस के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण बाकी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं