HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं टर्म 1 की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. हिमाचल बोर्ड की कक्षा दसवीं टर्म 1 की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जाकर देखने के साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 20 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 के बीच कक्षा 1 से कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा आयोजित की थी.
हिमाचल बोर्ड की 10वीं टर्म1 रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे चेक करें एचपीबीओएसई (HPBOSE) के 10वीं टर्म 1 रिजल्ट
1. सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की वेबसाइट https://hpbose.org पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
3. नए वेबपेज पर 10 रेगुलर 1 टर्म थ्योरी एग्जामिनेशन, नवंबर 2021 लिंक पर क्लिक करें.
4. नए वेबपेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
5. स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा, इसे अब डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में कक्षा 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. इस साल हिमाचल प्रदेश कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 87,860 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 87,340 उपस्थित हुए और 455 अनुपस्थित रहे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9 से 12 की परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है. पहली टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में और दूसरी टर्म की परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें ः HPBOSE Term 1 Results 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं