
HP 10th, 12th Supplementary Exam 2025: हिमाचल प्रदेश विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कम्पार्टमेंट और सुधार परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 22 जुलाई, 2025 से शुरू होकर एक ही सुबह के सत्र में, सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षाएं 29 जुलाई तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 जुलाई को समाप्त होंगी. आवेदन 10 जून से शुरू हो चुके हैं और बिना किसी लेट फाइन के 26 जून आवेदन जमा करने की लास्ट डेट है.
रजिस्ट्रेशन फीस
इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को 700 रु देना होगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी नियमित, कम्पार्टमेंट, एक्स्ट्रा सब्जेक्ट और सुधार परीक्षार्थियों को इस कार्यक्रम का पालन करना होगा. छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट से "डेटशीट" सेक्शन में जाकर पीडीएफ प्रारूप में डिटेल्स डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल, 12वीं एचपीबीओएसई परिणामों से पता चला है कि मार्च में आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने वाले 88.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछले आंकड़े 83.16 प्रतिशत से सुधार है.
Dt.Sheet.12.09.07.2025 by priyakrgupta4
इतने बच्चों ने किया था परीक्षा पास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल गगरेट के सेंट डी आर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की महक ने 97.2 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया है. इसके अलावा, कुल 86,373 छात्रों में से 76,315 पास घोषित किए गए हैं, 3,838 को कंपार्टमेंट कैटगरी में रखा गया है और 5,868 फेल हुए हैं. 17 मई को घोषित शुरुआती नतीजों में 71,591 छात्र पास हुए थे, 5,847 कम्पार्टमेंट में और 8,581 अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें-SBI PO 2025 Application Form: अब तक नहीं भरा एसबीआई पीओ का फॉर्म? आज है लास्ट डेट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं