विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

स्टूडेंट्स और बच्चों को परेशान कर रहा है Coronavirus का डर? ऐसे कर सकते हैं बचाव

Checklist To Decrease COVID-19 Spread: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर UNICEF ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिन्हें फॉलो करने से बच्चे, पैरेंट्स और टीचर्स कोरोना वायरस से खुद का बचाव कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स और बच्चों को परेशान कर रहा है Coronavirus का डर? ऐसे कर सकते हैं बचाव
Coronavirus से बचाव के लिए स्टूडेंट्स और बच्चे इन बातों का रखें ख्याल.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना वायरस का खौफ देशभर में देखा जा रहा है. भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं. कई लोग कोरोना वायरस के डर से पैनिक हो रहे हैं. लेकिन इस कंडीशन में पैनिक होने के बजाए सावधानी बरतने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर UNICEF ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिन्हें फॉलो करने से बच्चे, पैरेंट्स और टीचर्स कोरोना वायरस से खुद का बचाव कर सकते हैं. 

UNICEF ने स्टूडेंट्स और बच्चों के लिए जारी कीं ये खास गाइडलाइन्स 

-खुद को अकेला महसूस ना करें
अगर स्टूडेंट्स को कोरोना वायरस का डर सता रहा है या फिर वो इसको लेकर परेशान या कंफ्यूज हैं तो अपने पैरेंट्स और टीचर्स से इस बारे में बात करें. स्टूडेंट्स अगर अपनी सेहत में कुछ बदलाव महसूस कर रहे हैं तो वे अपने स्कूल टीचर्स और पैरेंट्स से संपर्क जरूर करें. 

-अपना और दूसरों का कोरोना वायरस से बचाव करें
कोरोना वायरस की चपेट से बचने के लिए साफ-सफाई और स्वच्छता का खास ख्याल रखें. हर 20 मिनट के बाद साबुन या हैंड वॉश से हाथ धोएं. अच्छी तरह से मुहं धोएं. हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. 

-सभी लोगों को कोरोना वायरस और इससे बचाव की जानकारी दें
आपने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो भी पढ़ा या सीखा है उसे अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर करें. खासकर अपने से छोटे बच्चों को इसके बचाव के बारे में जानकारी जरूर दें. 

- अपने साथियों के साथ खराब बर्ताव नहीं करें
अगर आपका कोई साथी बीमार हो गया है तो उसके साथ खराब बर्ताव नहीं करें. बल्कि उसे घर में ही रहने की सलाह दें और इस वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दें. 

पैरेंट्स को बताएं 
अगर आप अपनी तबियत में कुछ बदलाव महसूस करते हैं तो अपने पैरेटंट्स या फैमिली मेबर्स को तुरंत बताएं और घर में ही रहने की कोशिश करें और स्कूल जाने से बचें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com