विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

24 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की शुरुआत

अपने समय के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत को महसूस करते हुए 24 मई 1875 को एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में 17 दिसंबर 1920 में अलीगढ़ मुश्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से स्थापित हुआ.

24 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की शुरुआत
1920 में आज ही के दिन हुई थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना.
नई दिल्ली:

देश के प्रमुख शिक्षण केंद्रों में से एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए 24 मई के दिन का खास महत्व है. दरअसल, 1875 में इसी दिन इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की गयी थी. अपने समय के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत को महसूस करते हुए 24 मई 1875 को एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में 17 दिसंबर 1920 में अलीगढ़ मुश्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से स्थापित हुआ.

यह आजादी के बाद देश के चार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था. देश दुनिया के इतिहास में 24 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1543 : पोलैंड के खगोलविद निकोलस कापरनिकस का निधन, जिन्होंने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि पृथ्वी समेत सभी ग्रह सूरज के चक्कर लगाते है और पृथ्वी अपनी धुरी पर भी घूमती है, जिससे विभिन्न मौसम आते जाते हैं.
1689 : ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट इसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी.
1875 : सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मुहम्मदीन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है.
1883 : ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया.
1915 : थॉमस अल्वा एडिसन ने टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया.
1931 : पहली वातानु​कूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गई.
1959 : साम्राज्य दिवस का नाम बदलकर राष्ट्रमंडल दिवस किया गया.
1985 : बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से दस हजार लोगों की मौत.
1986 : मार्गरेट थैचर इजरायल का दौरा करने वाली ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनीं.
1994 : मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मचने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु.
1994 : न्यूयार्क सिटी में 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमला करने वाले चार आरोपियों में से प्रत्येक को 240 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई.
2000 : इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान पर अपना 18 साल पुराना कब्जा समाप्त किया और वहां से उसकी सेना की वापसी हुई.
2001 : नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने.
2004 : उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
24 मई का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की शुरुआत
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com