हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों को देखते हुये राज्य के शैक्षिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने इससे पहले 27 मार्च से 4 अप्रैल तक स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की थी.
ठाकुर ने कुल्लू में संवाददाताओं से कहा कि अब इस बंद को बढ़ा कर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से लगने वाले हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों - उना, कांगड़ा और सोलन में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 3221 उपचराधीन मरीज हैं. प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,014 हो गयी है और 1,039 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं