HPBOSE Class 10th, 12th Board Exams 2024 Date Sheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होगी. एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होगी. वहीं एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी. हिमाचल बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. एचपीबीओएसई की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एडिशनल विषय की परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी इसी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएंगी.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8.45 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम के 5 बजे तक होंगी.
हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं परीक्षा डेटशीट (HPBOSE Class 10 exam date sheet)
2 मार्च- मैथमेटिक्स
4 मार्च- साइंस एंड टेक्नोलॉजी
5 मार्च- उर्दू, तमिल, तेलगु, संस्कृत और पंजाबी
6 मार्च-सोशल साइंस
7 मार्च- कंप्यूटर साइंस
9 मार्च- इंग्लिश
11 मार्च- हिंदी
12 मार्च- आर्ट, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रीटेल्स, आईटीईएस, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलकम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, मेड अप्स एंड होमफर्निशिंग
13 मार्च- होम साइंस
15 मार्च- म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल)
16 मार- फाइनेंशियल लिटरेसी
हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं परीक्षा डेटशीट (HPBOSE Class 12th exam date sheet)
2 मार्च- इंग्लिश
4 मार्च- केमिस्ट्री
5 मार्च- हिस्ट्री
6 मार्च- इकोनॉमिक्स
7 मार्च- बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज
9 मार्च- फिजिक्स, अकाउंटेंसी
11 मार्च- मैथमेटिक्स
12 मार्च- पॉलिटिकल साइंस
13 मार्च- संस्कृत
14 मार्च- हिंदी, उर्दू
15 मार्च- जियोलॉजी
16 मार्च- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
18 मार्च- सोशियोलॉजी
19 मार्च- फिजियोलॉजी
20 मार्च- ह्यूमैन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस
21 मार्च- फिजिकल एजुकेशन, योग, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेब्लड सर्विसेस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रीटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलकम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, प्लंबर
22 मार्च- म्यूजिक हिन्दुस्तानी वोकल, हिन्दुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मेलोडिक, हिन्दुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परक्यूशन
23 मार्च- डांस (कथक, भरत नाट्यम)
26 मार्च- फाइन आर्ट्स (पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्पचर, अप्लायड)
27 मार्च- फ्रेंच
28 मार्च- फिलोस्फी
30 मार्च- फाइनेंशियल लिटरेसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं