विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

पीजी मेडिकल कोर्सेज में दिव्यांगों के प्रवेश के नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी

सरकार के एक वक्तव्य के अनुसार विकलांग जन अधिकार कानून, 2016 के अनुरूप दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा भरी जाने वाली सीटों की संख्या तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दी गयी है.

पीजी मेडिकल कोर्सेज में दिव्यांगों के प्रवेश के नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिहाज से उनके प्रवेश के नियमों में संशोधन की मंजूरी प्रदान कर दी है.

सरकार के एक वक्तव्य के अनुसार विकलांग जन अधिकार कानून, 2016 के अनुरूप दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा भरी जाने वाली सीटों की संख्या तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दी गयी है.
 
NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम 2018 के लिए शुरू हुआ रजिस्‍ट्रेशन
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री की‘ सबका साथ, सबका विकास’ की सोच की तर्ज पर दिव्यांग जनों के कल्याण वाला बताया.

संशोधित प्रावधानों के अनुसार, 21 प्रकार की विकलांगता जिसमें बौद्धिक विकलांगता, आत्मकेंद्रित, सेरेब्रल पाल्सी, मल्टीपल स्केलेरोसिस और थैलेसीमिया शामिल हैं.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com