विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

भीषण ठंड के चलते हरियाणा में 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां होगी.

भीषण ठंड के चलते हरियाणा में 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा में अब स्कूल सीधे 16 जनवरी को खुलेंगे.
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे. रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.'' इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे.''

अब स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे. हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. मौसम विभाग ने कहा है कि हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में कंपकंपाती ठंड का असर जारी रहेगा.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com