हरियाणा में शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे, राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश दिया, क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण जारी है.
स्कूलों और कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रहने का आदेश दिया गया था. सरकारी या निजी संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों और प्रशिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक बंद रखा जाएगा.
कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेशवासियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े और मरीजों को इलाज हेतु बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 29, 2021
आज करनाल में कोरोना की स्थिति के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की व ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/7V4ae4urLl
सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि महिला और बाल विकास के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद रहेंगे.
कोरोना पर काबू पाने के लिए जहां कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं. हरियाणा के भी कई जिलों में खट्टर सरकार ने पाबंदी लगाई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है. बता दें, गुरुवार को 97 मौतें हुईं, जबकि 13,947 नए मामले सामने आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं