विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2021

हरियाणा: 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट

हरियाणा में शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे, राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश दिया, क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण जारी है. स्कूलों और कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रहने का आदेश दिया गया था. सरकारी या निजी संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों और प्रशिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक बंद रखा जाएगा.

हरियाणा: 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट
नई दिल्ली:

हरियाणा में शैक्षणिक संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे, राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश दिया, क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण जारी है.

स्कूलों और कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रहने का आदेश दिया गया था. सरकारी या निजी संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों और प्रशिक्षण संस्थानों को भी 31 मई तक बंद रखा जाएगा.

सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि महिला और बाल विकास के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद रहेंगे.

कोरोना पर काबू पाने के लिए  जहां कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं. हरियाणा के भी कई जिलों में खट्टर सरकार ने पाबंदी लगाई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है. बता दें, गुरुवार को 97 मौतें हुईं, जबकि 13,947 नए मामले सामने आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com