हरियाणा पीजी एडमिशन के लिए समय सीमा 25 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में एडमिशन के लिए समय सीमा 25 जनवरी तक बढ़ा दी है. हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल इस बारे में जानकारी दी गई है. “हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं की रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 25 जनवरी तक बढ़ा दी है."
The Haryana Higher Education Department has extended the last date for admission to fill the vacant seats of postgraduate classes in colleges and universities of the State , till January 25, 2021.@cmohry
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 21, 2021
निजी विश्वविद्यालयों के अलावा, सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों को 25 जनवरी 2021 तक 'पीजी एडमिशन' पोर्टल खुला रखने का निर्देश दिया गया है.
हरियाणा के स्कूल
हरियाणा में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को खोला जायेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कोविड के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं और स्थिति में सुधार हुआ है. इसके अलावा, कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है. इसलिए, हमने फरवरी के पहले सप्ताह से कक्षा छह से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं