हरियाणा के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इससे पहले आज, राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 9 के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की.
राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अप्रैल के अंत तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए. pic.twitter.com/szO8LslDTC
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 16, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री कंवर पाल ने आज कहा, कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के कारण, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिया जाएगा. पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. एक अलग नोटिफिकेशन में, हरियाणा के कौशल शिक्षा और औद्योगिक विकास ने घोषणा की है कि ITI में शारीरिक प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक रद्द रहेगा.
Physical training in ITIs closed upto 30 April to curb the spread of Covid-19 pic.twitter.com/WUx4d3Rtzv
— Skill Developement & Industrial Training, Haryana (@HaryanaITI) April 16, 2021
हरियाणा सरकार ने पहले COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों (कक्षा 1 से 8) को बंद कर दिया था. सरकार ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी थी और कहा था कि छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा. हरियाणा में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं