HBSE 10th Result and Exam 2020 Update: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के 10वीं क्लास के रिजल्ट और साइंस एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का साइंस का एग्जाम दोबारा से आयोजित कराने के बारे में विचार कर रहा है. सांइस सब्जेक्ट की महत्ता को देखते हुए हालात सुधरने पर हरियाणा बोर्ड 10वीं के रद्द हो चुके इस पेपर को दोबारा से आयोजित करा सकता है. हालांकि, 10वीं की साइंस की परीक्षा होगी या नहीं इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा बोर्ड के चैयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने दी है. वहीं, बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया है कि 10वीं का रिजल्ट (HBSE 10th Result 2020) पूरी तरह से तैयार है और मई के अंत तक जारी किया जा सकता है. लेकिन अगर साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम आयोजित होता है तो रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है.
हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया, "10वीं का साइंस का पेपर अभी रह गया है, मुख्यमंत्री जी ने ऐलान किया था कि 10वीं का साइंस का पेपर नहीं होगा और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे, हालांकि बोर्ड को इसके संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है.''
वहीं, हरियाणा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, ''10वीं के साइंस के पेपर को लेकर सरकार से बोर्ड को कोई आदेश नहीं मिला है, कई जगहों पर हालात सुधर रहे हैं. सीबीएसई एग्जाम करवा रहा है, ऐसे में 10वीं का पेपर होगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.''
उन्होंने ने आगे कहा, ''साइंस का पेपर बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में अगर हालात सुधरते हैं तो सरकार के आदेश के बाद यह एग्जाम आयोजित करवाया जा सकता है. 4 विषयों का रिजल्ट तैयार है और हम तय शेड्यूल पर रिजल्ट मई के आखिर तक जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर साइंस का पेपर कराने का प्लान आता है तो रिजल्ट में देरी होगी.''
आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10वीं क्लास का साइंस का पेपर कैंसिल कर दिया था, लेकिन अब साइंस का पेपर आयोजित किया जाता है या नहीं ये देखना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं