GSEB SSC Result 2022 Declared: गुजरात 10वीं के नतीजे घोषित,  65.18 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की

GSEB SSC Result 2022 Declared: गुजरात बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा में 65.18 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 

GSEB SSC Result 2022 Declared: गुजरात 10वीं के नतीजे घोषित,  65.18 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की

GSEB SSC Result 2022 Declared: 65.18 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की

नई दिल्ली:

GSEB SSC Result 2022 Declared: गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने आज, 6 जून को कक्षा 10वीं (एसएससी) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board), या जीएसईबी (GSEB) ने आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक को एक्टिव कर दिया है. गुजरात बोर्ड एसएससी परिणाम डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने की आवश्यकता होगी. ये भी पढ़ें ः Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

गुजरात बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 के अलावा, जीएसएचएसईबी ने जीएसईबी संस्कृत प्रथम परीक्षा परिणाम भी घोषित किया है. इस साल लगभग 9.72 लाख छात्रों ने जीएसईबी कक्षा 10वीं यानी एसएससी परीक्षा दी थी. इस साल बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 65.18 रहा है. 

गुजरात एसएससी ग्रेडिंग योजना (Gujarat SSC grading scheme) के अनुसार, योग्य माने जाने के लिए, एक छात्र को सभी विषयों में कम से कम ग्रेड 'डी' प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. विषयों में ग्रेड 'ई1' या ग्रेड 'ई2' वाले छात्रों को पूरक परीक्षाओं के माध्यम से अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

गुजरात बोर्ड एसएससी परिणाम का सीधा लिंक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

छात्रों को A1 ग्रेड प्राप्त करने के लिए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. जहां 80 से 90 फीसदी के बीच अंक हासिल करने वालों को ए ग्रेड मिलता है, वहीं 70 फीसदी से 80 फीसदी के बीच स्कोर करने वाले छात्रों को बी ग्रेड मिलता है. निम्नतम ग्रेड - डी, उन लोगों के लिए है जो 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करते हैं.