Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात बोर्ड एसएससी रिजल्ट यानी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक और देख सकते हैं. 

Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली:

Gujarat Board SSC Result 2022 Out: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने आज यानी 6 जून 2022 को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परिणामों की घोषणा कर दी है. जीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 (GSEB 10th result 2022) गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर उपलब्ध है, जहां से इस साल बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एसएससी परिणाम पुस्तिका जल्द ही जारी किया जाएगा. गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस लिंक से करें चेक.

जीएसईबी एसएससी कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 2022 (GSEB SSC Class 10 exam result 2022) आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर उपलब्ध है. छात्रों को एसएससी अनंतिम स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए छह अंकों की सीट संख्या का उपयोग करने की आवश्यकता है।

GSEB SSC Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

1.सबसे पहले छात्र गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org.पर जाएं.

2.'जीएसईबी एसएससी परिणाम 2022' लिंक पर क्लिक करें .

3.अपना छह अंकों का सीट नंबर दर्ज करें.

4.आपका जीएसईबी एसएससी स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एसएससी स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.

छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. पिछले साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 100 था. बता दें कि  4 जून को एचएससी सामान्य स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा की थी, जिसमें कुल 86.91 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com