अब हर साल स्कूली बच्चों की पढ़ने और लिखने की क्षमता का मूल्यांकन करायेगी सरकार

अब हर साल स्कूली बच्चों की पढ़ने और लिखने की क्षमता का मूल्यांकन करायेगी सरकार

कोझिकोड:

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार हर वर्ष स्कूलों में छात्रों के पठन-पाठन का मूल्यांकन करायेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे मन में एक मिशन है और यह शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का है। इसलिए बच्चों ने क्या सीखा यह महत्वपूर्ण है। हमारे समक्ष कई मूल्यांकन रिपोर्ट हैं, अब सरकार हर साल विभिन्न स्कूलों में बच्चों की गणितीय, भाषा, पढ़ने और लिखने की क्षमता का मूल्यांकन करायेगी । ’’

डा. ए पी जे अब्दुल कलाम स्मारक व्याख्यान देते हुए मंत्री ने कहा कि स्कूलों में बच्चों ने क्या सीखा, इसके बारे में जिला परिषद और नगर निकायों और विभिन्न संगठनों द्वारा संचालित स्कूलों में छात्रों का मूल्यांकन करायेगी।

उन्होंने कहा कि इससे हमारे प्राथमिक स्कूलों द्वारा दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता की सही तस्वीर सामने आयेगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com