Goa Board Exams 2021: गोवा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित, पेपर से 15 दिन पहले होगी नई तारीखों की घोषणा

Goa Board Exams 2021 Postponed: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने अगले आदेश तक कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) की अंतिम परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

Goa Board Exams 2021: गोवा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित, पेपर से 15 दिन पहले होगी नई तारीखों की घोषणा

Goa Board Exams 2021: गोवा बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित.

नई दिल्ली:

Goa Board Exams 2021 Postponed: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने अगले आदेश तक कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) की अंतिम परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा करने से 15 दिन पहले सूचित करेगा. बता दें कि गोवा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. 

दरअसल, पिछले हफ्ते गोवा में विपक्षी दलों ने मांग की थी कि 24 अप्रैल से शुरू होने वाली राज्य बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए या फिर कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया जाए.

कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए, कई राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्डों ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अंतिम परीक्षा को स्थगित या फिर रद्द कर दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CBSE और CISCE जैसे दो केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने भी कोरोनावायरस के चलते 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.