गोवा शिक्षा बोर्ड, जिसने इस साल अपनी कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा रद्द कर दी थी. वहीं छात्रों को नंबर आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा विकसित एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर दिए जाएंगे.
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) की कार्यकारी समिति ने शनिवार को बैठक कर योजना तैयार की, जिसका पालन सभी संबद्ध स्कूलों को करना होगा.
बोर्ड ने कहा है कि गोवा में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं, जो इस साल 13 मई से 4 जून तक होने वाली थीं, रद्द कर दी गई हैं.
10वीं कक्षा के परिणाम स्कूलों द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा विकसित एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे.
कोई भी उम्मीदवार जो दिए अंकों से संतुष्ट नहीं है, उसे फिर से परीक्षा मे बैठने का मौका दिया जाएगा, यदि योजना के तहत परीक्षा का आयोजन किया जाए.
गोवा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को एक परिणाम समिति बनाने के लिए कहा गया है, जिसमें उनके अपने संस्थान और पड़ोसी स्कूलों के शिक्षक शामिल हों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं