विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं Apply

GATE 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने गेट 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार गेट 2024 के लिए 5 अक्टूबर कर आवेदन कर सकते हैं.

GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं Apply
GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं Apply
नई दिल्ली:

GATE 2024 Registration Date: गेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का तारीख बढ़ा दी गई है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने गेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in से आवेदन करें. बता दें कि आईआईएससी बेंगलुरु ने यह निर्णय अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए लिया है. गेट 2024 ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया है. पोस्ट में कहा गया, ''GATE 2024 टीम ने बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की समय सीमा 5 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि, कृपया इस विस्तारित समय सीमा के अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा न करें!!!''

पहले गेट 2024 के लिए आवेदन की प्रारंभिक समय सीमा 29 सितंबर थी, जबकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 13 अक्टूबर तक भरा जा सकता था. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक उम्मीदवार अब इस परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ आवेदन 5 अक्टूबर के बाद स्वीकार किए जाएंगे. 

आईआईटी के पोस्ट ग्रेजुएट और डायरेक्ट डॉक्टोरल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों का गेट 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है. यही नहीं गेट स्कोर का इस्तेमाल विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSUs) द्वारा भर्ती के लिए भी किया जाता है.

गेट 2024 शुल्क

गेट 2024 परीक्षा के लिए रिजर्व और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये रेगुलर रजिस्ट्रेशन शुल्क वहीं लेट फीस के साथ शुल्क 1,400 रुपये देना होगा. अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को रेगुलर फीस के तौर पर 1800 रुपये जबकि लेट फीस 2,300 रुपये देना होगा. 

गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें |  How to apply for the GATE 2024 examination

  • IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण प्रदान करें.

  • पंजीकरण पूरा करने के बाद, अपने खाते में लॉग इन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • "सबमिट" बटन पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

  • भविष्य में संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com