GATE 2021 Result Announced: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम GOAPS पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे gate.iitb.ac.in पर पंजीकृत लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है. गेट 2021 के स्कोरकार्ड, परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए मान्य रहेंगे. परीक्षा की फाइनल आंसर की 17 मार्च 2021 को जारी की गई थी.
GATE 2021 स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के नाम, अंक स्कोर, ऑल इंडिया रैंक, कट-ऑफ अंक, श्रेणी रैंक और योग्यता अंक सहित अन्य जानकारी शामिल है.
GATE 2021 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से गेट ऑनलाइन पोर्टल ‘GOAPS' पर लॉग इन करें.
- उम्मीदवारों को स्क्रीन पर GATE स्कोर कार्ड दिख जाएंगे.
- अब आप भविष्य के लिए गेट स्कोर कार्ड 2021 का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
GATE 2021 को 6, 7, 13, 14 फरवरी और 5 और 12 फरवरी को अतिरिक्त दिनों के साथ 27 विषयों के लिए आयोजित किया गया था.
GATE काउंसलिंग प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा. IIT में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं