विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

फिल्मों की दुनिया में बनाएं करियर, FTII में दाखिला प्रक्रिया शुरू, यूं करें आवेदन

फिल्मों की दुनिया में बनाएं करियर, FTII में दाखिला प्रक्रिया शुरू, यूं करें आवेदन
अगर आप फिल्मों की दुनिया में अपना भविष्य तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए यह शानदार मौका है. इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ( Film and Television Institute of India - FTII ) ने वर्ष 2017 के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2017 है. 
कोर्स और शैक्षणिक योग्यता 
तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग - बैचलर डिग्री 
तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी- बैचलर डिग्री
तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन साउंड इंजीनियरिंग एंड साउंड डिजाइन - बैचलर डिग्री (12वीं में फिजिक्स विषय होना जरूरी)
तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन एडिटिंग - बैचलर डिग्री 
दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग - बैचलर 
तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाइन- बैचलर डिग्री इन फाइन आर्ट्स/पेंटिग/एप्लाइड आर्ट्स/स्कल्पचर/इंटीरियर डिजाइन
एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन फीचर फील्म स्क्रीनप्ले राइटिंग- बैचलर डिग्री 
एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन टीवी डायरेक्शन - बैचलर डिग्री
एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी- - बैचलर डिग्री
एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग - बैचलर डिग्री
एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड रिकॉर्डिंग एंड टीवी इंजीनियरिंग - बैचलर डिग्री (12वीं में फिजिक्स विषय होना जरूरी)

दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा जो 26 मार्च, 2017 को आयोजित होगी. और अधिक जानकारी के लिए http://www.ftiindia.com पर लॉग इन करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
FTII Admission 2017, Film And Television Institute Of India, Career In Films, फिल्मों में करियर, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले राइटिंग, एफटीआईआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com