JEE, NEET, UPSC Free Coaching For 10th, 12th Students: एनटीए ने जेईई मेंस और नीट परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. ऐसे में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह खबर बेहद खास है. यह खबर दिल्ली के छात्रों के लिए है. दरअसल दिल्ली सरकार जल्द ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना फिर से शुरू करने जा रही है. यह योजना दिल्ली के गरीब और पिछले विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है. इस योजना के तहत सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब, एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को नीट (NEET) और जेईई (JEE Mains) की फ्री कोचिंग दी जाएगी. नीट, जेईई की ही नहीं इस योजना का लाभ वे भी छात्र उठा सकेंगे जो यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं. दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में जय भीम मुफ्त प्रतिभा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे उठा सकेंगे. जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगा.
समाज कल्याण विभाग मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि इस योजना में कुछ बदलाव किया गया है. बदलाव में कोचिंग में फीस के भुगतान, छात्र-छात्राओं के वेरिफिकेशन के साथ इस बात की निगरानी की व्यवस्था की गई है कि बच्चे कोचिंग जा रहे हैं या नहीं. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को सरकार हर महीने 2500 रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी. फिलहाल राज्य सरकार इसे कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजने वाली है. पिछले दिनों मंत्री ने कहा था दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग कोचिंग संस्थानों में पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की सत्यापन प्रक्रिया पर काम कर रहा है. इसके बाद जल्द ही यह योजना दोबारा शुरू की जाएगी.
दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (jai Bheem Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana) दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो दिल्ली के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किया गया था. यह योजना 2019 में लॉन्च की गई थी. कोरोना महामारी की मार इस योजना पर पड़ी थी, जिसकी वजह से यह योजना पिछले दो साल बंद है. इस योजना का उद्देश्य एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मुफ्त में कोचिंग मुहैया कराना था. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 46 कोचिंग संस्थानों के साथ समझौता भी किया था. इस योजना के तहत पंजीकृत छात्रों की पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं