विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

CBSE: पहली से 12वीं क्लास के लिए बन रहा है अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर, जानिए कैसे?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर रहा है.

CBSE: पहली से 12वीं क्लास के लिए बन रहा है अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर, जानिए कैसे?
CBSE नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली:

Coronavirus: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को बताया है कि पहली क्लास से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. ये एकेडमिक कैलेंडर नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) बना रहा है. CBSE की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने स्कूलों के हेड्स को संबोधित करते हुए लेटर में लिखा, "एकेडमिक कैलेंडर खासतौर पर उन एक्टिविटीज को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है जिससे आनंदपूर्ण तरीके से चीजों को सीखने में मदद मिलेगी. ये कैलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नई चीजों को सीखने के तरीके भी बताएगा. हम जल्द ही ये कैलेंडर आप लोगों के साथ साझा करेंगे. "

उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से ये भी कहा कि जिन हालातों से देश गुजर रहा है ऐसे में सभी प्रिंसिपल्स को एकेडमिक गतिविधियों को मैनेज करने के लिए एजुकेशन प्रक्रिया में परिवर्तन करके नयापन लाने की जरूरत है. 

लेटर में आगे लिखा, "प्रिंसिपल के तौर पर आपको मौजूदा हालातों में एक बड़ी भूमिका निभानी है. हम मानते हैं कि यह वर्तमान आपातकाल से निपटने के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य में इस तरह की कठिन घटनाओं का सामना करने के तरीके भी सिखाएगा."

इसके अलावा उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल लर्निंग / ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्मों का उपयोग करने के लिए भी स्कूल प्रमुखों से कहा है. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रिंसिपलों से सीबीएसई के एएसएआर (ASAR) ऐप पर अपना काम साझा करने के लिए कहा है. उन्होंने लेटर में कहा, अपने इनोवेटिव टाइमटेबल, असाइनमेंट्स, क्वेश्चन बैंक आदि हमारे साथ शेयर करें, ताकि आपके प्रयास आपके स्कूल तक ही सीमित ना रहें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com