नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर शुक्रवार, 20 अप्रैल को विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. विदेश से अपना मेडिकल कोर्स पूरा करने वाले और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से पंजीकरण प्रमाणपत्र चाहते हैं, उन्हें 6 मई 2021 तक FMGE आवेदन फॉर्म भरना होगा.
FMGE 2021 को 18 जून, 2021 को एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण के रूप में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा NBE द्वारा उन मेडिकल स्नातकों के लिए आयोजित की जाती है जिनके पास भारतीय नागरिकता है या ओवरसीज़ सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) हैं. पात्रता मानदंडों के अनुसार, केवल उन उम्मीदवारों को जिनकी योग्यता परीक्षा संबंधित देश के भारतीय दूतावास द्वारा अनुमोदित की गई है, वे FMGE जून सत्र के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं.
FMGE 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘FMGE 2021' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- जैसे ही आप टैब पर क्लिक करते हैं.
स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें और फीस सबमिट करें. बता दें, फीस 7800 है.
स्टेप 5- भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
“उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने के दौरान दर्ज की गई सभी जानकारी सही और तथ्यात्मक हो. ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सही माना जाएगा और NBE किसी भी परिस्थिति में, उम्मीदवारों द्वारा प्रदान की गई जानकारी में बदलाव के लिए किसी भी अनुरोध के तहत मनोरंजन नहीं करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं