
Fifa World Cup 2018: इस देश की आबादी करीब 40 लाख है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रोएशिया 22 साल पहले आजाद हुआ था.
क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
क्रोएशिया की आबादी करीब 40 लाख है.
लेकिन यूगोस्लाविया से 1991 में आजाद हुआ क्रोएशिया कई बड़ें देशों पर ग्राउंड में भारी पड़ा है. क्रोएशिया की आबादी करीब 40 लाख है.
आइये जानते हैं क्रोएशिया से जुड़ी 10 बातें
1. यह देश मध्य और दक्षिण पूर्व यूरोप के बीचोंबीच और एड्रियाटिक सागर के करीब बसा है.
2. गृहयुद्ध के बाद क्रोएशिया 1991 में यूगोस्लाविया से आजाद हुआ था.
3. क्रोएशिया बहुत ही छोटा देश है. यह देश 56 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैला है, इस देश की आबादी करीब 40 लाख है.
4. क्रोएशिया वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाला सबसे युवा देश होगा. 1991 में यूगोस्लाविया से आजाद हुए क्रोएशिया को फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए 1998 तक का इंतजार करना पड़ा था.
World Cup 2018: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए गूगल ने बनाया डूडल, चैंपियन बनने के लिए फ्रांस से भिड़ेगा क्रोएशिया
5. क्रोएशिया की अर्थव्यवस्था इंडस्ट्री और खेती पर आधारित है. इस देश की कमाई का बड़ा हिस्सा पर्यटन भी है. दुनिया के टॉप 20 खूबसूरत पर्यटन स्थलों में इसे शुमार किया जाता है.
6. क्रोएशिया पारंपरिक फिशिंग कल्चर के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां पर 90 फीसदी मछलियां खाई नहीं बल्कि यूरोप के कई देशों में बेची जाती हैं.
7. क्रोएशिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां धूम्रपान करना प्रतिबंधित है.
8. फ्रांस और क्रोएशिया अब तक एक दूसरे से 6 बार भिड़ चुके हैं. इनमें से 4 बार फ्रांस को जीत मिली है और 2 बार मैच ड्रॉ रहा है.
9. क्रोएशिया नार्वे के बाद ऐसा देश है जहां के लोगों से सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता है.
10. क्रोएशिया के लोगों को खेलों में खासी रुचि है. उनकी हैंडबॉल की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन का टाइनल जीतने के साथ-साथ दो बार ओलिंपिक में गोल्ड भी जीता है.
VIDEO: FIFA विश्वकप 2018 : पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, इंग्लैंड के सपने टूटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं