एडमिशन से पहले रखें ध्‍यान, उत्‍तर प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में कम होंगी 16 हजार सीटें

एडमिशन से पहले रखें ध्‍यान, उत्‍तर प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में कम होंगी 16 हजार सीटें

अगर आप भी 12वीं की परीक्षा देने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे है और उत्‍तर प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल उत्‍तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में नए सेशन 2017-18 से करीब 16 हजार सीटें कम हो जाएंगी.

बता दें कि 96 इंजीनियरिंग कॉलेजों ने बीटेक, एमबीए, एमसीए के अलावा कई अन्‍य कोर्स में सीटें घटाने का प्रस्‍ताव भेजा है. हालांकि इस पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है. उत्‍तर प्रदेश में ऐसे 18 कॉलेज हैं जो पहले ही बंद होने का प्रस्‍ताव भेज चुके हैं.


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबंध 96 इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अभी तक कोई प्रस्‍ताव नहीं भेजा है. जानकारी के मुताबिक कुल 650 कॉलेजों में 173779 सीटें हैं, जिनमें से 16 हजार सीटें कम करने के प्रस्‍ताव आएं हैं.

हालांकि उम्‍मीद यह भी जताई जा रही है कि कुछ कॉलेज अपना प्रस्‍ताव अंतिम समय में भेजेंगे और उनमें कुछ ऐसे कॉलेज होंगे जो अपनी सीटे बढ़ाने के लिए प्रस्‍ताव देंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें