#EducationMinisterGoesLive: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज लाइव आकर छात्रों और अभिभावकों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं से लेकर एंट्रेंस परीक्षाओं तक के बारे में पूछे गए अनेक सवालों के जवाब देंगे. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि छात्र और उनके अभिभावक शिक्षा से जुडे़ अपने सवाल #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके पूछ सकते हैं. बता दें कि छात्र बोर्ड परीक्षा, एंट्रेंस परीक्षा, नीट 2021 और जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारीख से संबंधित सवाल पूछे रहे हैं.
हालांकि, अधिकतर छात्र बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सिलेबस अभी पूरा नहीं हुआ है. छात्र सिलेबस पूरा न होने की वजह से अधिक समय मांग रहे हैं और परीक्षाओं को मई से पहले आयोजित न करने का अनुरोध कर रहे हैं.
Dear students, I will be addressing your concerns related to upcoming competitive and board Exams at 10 AM today on my Twitter/FB pages.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 10, 2020
Looking forward to interacting with you all.#EducationMinisterGoesLive pic.twitter.com/GZ9oI9zom3
वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाए, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (CISCE) के बयानों के अनुसार, दोनों बोर्ड 2021 में परीक्षा आयोजित करेंगे.
बोर्ड परीक्षाओं के अलावा छात्र जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) और नीट 2021 (NEET 2021) परीक्षा की तारीख और सिलेबस के बारे में भी पूछ रहे हैं. वहीं, कुछ छात्रों ने एंट्रेंस परीक्षा को स्थगित करने के बारे में भी अनुरोध किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं