विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

सीबीसीएस के तहत रिलेटिव ग्रेडिंग प्रणाली बरकरार रख सकता है दिल्ली विश्वविद्यालय

सीबीसीएस के तहत रिलेटिव ग्रेडिंग प्रणाली बरकरार रख सकता है दिल्ली विश्वविद्यालय
Education Result
पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली (सीबीसीएस) में प्रस्तावित बदलावों के संबंध में सभी विभागों से सुझाव आमंत्रित करने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय आगामी अकादमिक सत्र के लिए रिलेटिव ग्रेडिंग की व्यवस्था बरकरार रख सकता है।

रिलेटिव मार्किंग के चलते ग्रेड्स में नुकसान की शिकायत को लेकर विद्यार्थियों द्वारा विरोध जताने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेडिंग प्रणाली में सुधार करने का निर्णय किया था और सीबीसीएस समिति को मौजूदा स्कीम की समीक्षा कर अपनी सिफारिश सौंपने का निर्देश दिया था। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और विश्वविद्यालय ने नए सुझावों पर प्रतिक्रिया आमंत्रित की है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें प्रणाली के मूल फार्मूले में बदलाव को लेकर अध्यापकों से सुझाव मिले हैं। प्रणाली का मूल फार्मूला नि:संदेह व्यवहारिक चीज नहीं है क्योंकि यह सीबीसीएस के मुख्य विचार को बदल देगा।' उन्होंने कहा, 'यह पक्का नहीं है कि आगामी सत्र से कोई बदलाव किया जाएगा क्योंकि क्या बदलाव किए जाने की जरूरत है, इस पर अभी तक आम सहमति नहीं बन सकी है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, CBCS, CBCS Oversight Committee, दिल्ली विश्वविद्यालय