
DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है. एडमिशन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल कोरोनावायरस के चलते एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए शनिवार को तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की है. बता दें कि पहली और दूसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर डीयू की तीसरी कट-ऑफ 2020 तैयार की गई है.
DU Admission Process 2020: ये है एडमिशन की प्रक्रिया
- सबसे पहले डीयू के संबंधित कॉलेज चेक करें और कोर्स के हिसाब से डीयू की तीसरी कट ऑफ देखें.
- अब डीयू का कॉलेज और कोर्स सिलेक्ट करें.
- कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टर करें.
- अब जरूरी जानकारी भरें.
- इसके बाद सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
DU Admission Under 3rd Cut-Off: एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
- 10वीं क्लास की मार्कशीट.
- 10वीं बोर्ड परीक्षा का सर्टिफिकेट.
- 12वीं क्लास की मार्कशीट.
- 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट.
- कंडक्ट सर्टिफिकेट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC / ST / PWD / CW / KM)
- ओबीसी प्रमाण पत्र (non- creamy layer)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- दो पासपोर्ट साइज सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं