DU Admission 2022: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है. जो छात्र डीयू के विभिन्न कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कॉमन सीट आवंटन प्रणाली यानी सीएसएएस पोर्टल ugadmissions.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए वे छात्र भी डीयू में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जो स्पोट्स कोटा या एक्सट्रा कैरिकुलम एक्टिविटी (ECA) कोटा के तहत करना चाहते हैं. डीयू एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने कहा है कि ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा प्रवेश के लिए ट्रायल अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे. ये जानकारी डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह (Yogesh Singh) ने दी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने घोषणा की कि स्पोर्ट्स और ईसीए छात्रों के लिए परीक्षण 10 अक्टूबर, 2022 के बाद होने की संभावना है. अक्टूबर महीने के लिए, डीयू 11 अक्टूबर को पहली मेरिट सूची जारी करने की योजना बना रहा है, जो कि डीयू प्रवेश 2022 के तीसरे चरण की शुरुआत होगी.
डीयू पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर अपने यहां प्रवेश का आयोजन कर रहा है. डीयू 2022 में दाखिले के लिए CUET स्कोर को 100 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा.
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में, पूरा शेड्यूल यहां देखें
ईसीए कोटे के तहत प्रवेश
एनएसएस और एनसीसी को छोड़कर छात्रों के लिए आवेदन करने के लिए कुल 14 श्रेणियां उपलब्ध हैं. छात्र अधिकतम 3 कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ईसीए कोटे के तहत उम्मीदवारों को 5 प्रमाण पत्र जमा करने होंगे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 3 पर विचार किया जाएगा. जहां तक सीयूईटी स्कोर की बात है तो उन्हें 25 फीसदी वेटेज दिया जाएगा और उम्मीदवार के सर्टिफिकेट को 75 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
खेल कोटे के तहत प्रवेश
डीयू में महिला उम्मीदवारों के लिए 27 और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 26 खेल उपलब्ध हैं. खेल के तहत प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को कंबाइंड स्पोट्स मेरिटी (CSM) के आधार पर स्कोर किया जाएगा. कंबाइंड स्पोट्स मेरिटी के तहत CUET स्कोर को 25 प्रतिशत, स्पोर्ट सर्टिफिकेट को 25 प्रतिशत और स्पोर्ट्स ट्रायल को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. आवंटन सुरक्षित करने के लिए, छात्रों को अपने खेल प्रमाण पत्र के लिए 200 में से 20 अंक और अपने परीक्षण के लिए 400 में से 200 अंक प्राप्त करने होंगे.
पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण डीयू ने ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों को परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट के आधार पर प्रवेश दिया था. हालांकि इस साल से डीयू फिर से ऑफ़लाइन ट्रायल का आयोजन करेगा.
CBSE ने CTET उम्मीदवारों के लिए जारी किया ये अहम नोटिस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं