विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

नशीले पदार्थ लेने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए जाएंगे: HSSC

नशीले पदार्थ लेने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए जाएंगे: HSSC
Education Result
नई दिल्ली: कुरक्षेत्र में चल रही राज्य पुलिस की भर्ती के दौरान तीन युवकों की मौत के मद्देनजर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कहा कि अगर शारीरिक परीक्षण में उम्मीदवार नशीले पदाथरें का सेवन करते पाए गए तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। एचएसएससी अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने कहा कि नियमों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है और यह उम्मीदवारों पर नजर रखेगा। उम्मीदवारों का पंजीकरण करने से पहले उनकी जांच के लिए चार चिकित्सकों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने पहले ही आवेदकों को 16 मार्च को अधिसूचना के जरिए फैसले के संबंध में चेतावनी दे दी थी।

भारती ने कहा कि हरियाणा और अन्य राज्यों के एक लाख से अधिक युवाओं ने परीक्षा में भाग लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HSSC, HSSC Recruitment, Haryana Staff Selection Commission, Drugs, एचएसएससी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा