दिल्ली विश्वविद्यालय 26 फरवरी को अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने वाला है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. ये दिल्ली विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह होने वाला है. अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय 26 फरवरी को दीक्षांत समारोह कर रहा है. इस दौरान छात्रों को डिग्री दी जाएंगी. डीयू दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे से 'बहुउद्देशीय हॉल, दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर, दिल्ली विश्वविद्यालय' में होगा.
बता दें कि पिछले साल अपने 97वें दीक्षांत समारोह के दौरान, विश्वविद्यालय ने अपने 1,78,719 छात्रों को "डिजिटल डिग्री" प्रदान की थी. जिसके साथ ही DU ऐसा करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बना था. उस दौरान कोरोना के कारण दीक्षांत समारोह को हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया था . यानी ये समारोह ऑनलाइन और भौतिक मोड के तहत हुआ था.
ये भी पढ़ें- Bharati Vidyapeeth CET 2022 : भारती विद्यापीठ ने सीईटी परीक्षा तिथि की घोषणा की, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म
वहीं इस बार कोरोना के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय 98वां दीक्षांत समारोह किस तरह से आयोजित करेगा इसकी सूचना अभी तक नहीं दी गई है. दरअसल अधिसूचना में इस साल दीक्षांत समारोह की व्यवस्था का जिक्र नहीं किया गया है. ये अधिसूचना बुधवार को जारी की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं