DU 3rd Cut-Off 2020: फुल हो चुकी है 82% सीटें, तीसरी कटऑफ के एडमिशन 26 अक्टूबर से होंगे शुरू

कुछ ही देर में दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ आ जाएगी. इस साल ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 72000 हजार सीटों पर एडमिशन होना है.

DU 3rd Cut-Off 2020: फुल हो चुकी है 82% सीटें, तीसरी कटऑफ के एडमिशन 26 अक्टूबर से होंगे शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ जारी हो रही है.

DU 3rd Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए डीयू तीसरी कटऑफ 2020 लिस्ट जारी कर रहा है. विभिन्न कॉलेज जैसे हिंदू,, PGDAV हंसराज, SRCC, LSR, JMS, आर्यभट्ट, रामजस, मिरांडा, किरोड़ीमल, दौलतराम  डीयू की कटऑफ लिस्ट जारी करेंगे. तीसरी कटऑफ के लिए दाखिला 26 अक्टूबर से शुरू होगा और 28 अक्टूबर तक चलेगा.

बता दें, जिन छात्रा ने डीयू की पहली- दूसरी कटऑफ के दौरान पहले ही ए़डमिशन ले लिया है, वे प्रवेश के तीसरे चरण में अपने कोर्सेज या कॉलेजों को बदल सकते हैं. साथ ही, जिन छात्रों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है वह तीसरी कटऑफ आने के बाद दाखिला ले सकते हैं. उम्मीद जताई जा कर है तीसरी कटऑफ में थोड़ी बहुत गिरावट होगी.

पहली कट-ऑफ लिस्ट आने के बाद एडमिशन 12 अक्टूबर से शुरू होंगे,  दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की गई थी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 82% से अधिक सीटें पहले और दूसरे कटऑफ के दौरान भर गई हैं, पहली डीयू कटऑफ लिस्ट के तहत 35,500 सीटें भरी गईं और दूसरी कटऑफ लिस्ट आने के बाद 22,147 सीटें भरी गईं. बता दें, ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 72000 हजार सीटों पर एडमिशन होना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com