
नयी दिल्ली:
हो सकता है कि इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) कट-ऑफ लिस्ट निकालने की बजाय एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला दे. डीयू के एक सीनियर ऑफिसर ने यह जानकारी दी है.
खबर ये भी है कि एडमिशन की प्रक्रिया इस बार जल्दी शुरू हो सकती है. अधिकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया को पहले शुरू करने का मकसद स्टूडेंट्स को पंजीकरण के लिए अधिक समय देना है.
यह प्रस्ताव हालांकि अभी शुरुआती दौर में है और इन्हें प्रवेश के लिए स्थाई समिति के सुझावों में शामिल किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन अब दाखिले का एकमात्र आधार न रहे और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम कराने पर विचार किया जा रहा है. प्रवेश समिति कुलपति के समक्ष सुझाव रखेगी और पूरी प्रक्रिया के बाद ही इसे आगामी सत्र के लिए एडमिशन पॉलिसी में शामिल किया जाएगा.
(एजेंसियों से इनपुट)
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खबर ये भी है कि एडमिशन की प्रक्रिया इस बार जल्दी शुरू हो सकती है. अधिकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया को पहले शुरू करने का मकसद स्टूडेंट्स को पंजीकरण के लिए अधिक समय देना है.
यह प्रस्ताव हालांकि अभी शुरुआती दौर में है और इन्हें प्रवेश के लिए स्थाई समिति के सुझावों में शामिल किया जाएगा.
अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन अब दाखिले का एकमात्र आधार न रहे और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम कराने पर विचार किया जा रहा है. प्रवेश समिति कुलपति के समक्ष सुझाव रखेगी और पूरी प्रक्रिया के बाद ही इसे आगामी सत्र के लिए एडमिशन पॉलिसी में शामिल किया जाएगा.
(एजेंसियों से इनपुट)
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi University Admission, Entrance Test, DU Undergraduate Admissions, दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू, डीयू एंट्रेंस एग्जाम