विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

DU में नौकरी पाने का मौका, डेटा एंट्री ऑपरेटर, रिसर्च एसिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां

DU में नौकरी पाने का मौका, डेटा एंट्री ऑपरेटर, रिसर्च एसिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां
नई दिल्ली: वुमेन्स स्टडीज एंड डेवल्पमेंट सेंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रिसर्च एसिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को 19 अगस्त, 2016 से पहले अप्लाई करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
रिसर्च एसिस्टेंट: इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास सोशल साइंस में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से बेचलर्स डिग्री होनी चाहिए।

डेटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास (साइंस साइड+मैथेमैटिक्स)

IGNTU में टीचर्स के पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, इस डेट से पहले करें अप्लाई

भर्तिया
रिसर्च एसिस्टेंट: 3 
डेटा एंट्री ऑपरेटर : 3

वेतन
रिसर्च एसिस्टेंट वेतन: PB-2 9300-34,800 रुपए + ग्रेड पेय 4200 रुपए।
डेटा  एंट्री ऑपरेटर वेतन: PB-1 5200-20,800 रुपए + ग्रेड पेय 2400 रुपए।

AIIMS में नौकरी का मौका, जल्दी करें 13 अगस्त है आखिरी तारीख

उम्र सीमा 
रिसर्च एसिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिक्तम उम्र सीमा 25 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियों की भरमार, निकलीं 400 पदों पर भर्तियां

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी एंड वुमेन्स स्टडीज एंड डेवलप्मेंट सेंटर की वेबसाइट से फॉर्म हासिल कर सकते हैं। उन्हें फॉर्म भर कर अपने सभी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-अटैस्टेड फोटोकॉपीज को इस एड्रेस पर भेजना होगा-
the Director
Women's Studies and Development Centre, Academic Research Centre
Patel Marg (opposite Khalsa College)
University of Delhi,
Delhi-110007.

भर्तियों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://du.ac.in/du/uploads/Advertisement2016/05082016_WSDC_RA-DEO.pdf 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Data Entry Operator, Data Entry Operators Jobs, Research Assistant, Delhi University, Delhi University Jobs, Delhi University Hiring, Delhi University Hiring For Research Assistant, DU, DU Jobs, दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू, डेटा एंट्री ऑपरेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com