दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपेन डेज परामर्श सत्र के दूसरे दिन सबसे ज्यादा सवाल और शिकायतें नयी शुरू ऑनलाइन प्रक्रिया के बहुत ज्यादा तकनीकी होने को लेकर रही। डीयू के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में 60,000 से ज्यादा सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई और ऑनलाइन पंजीकरण 19 जून तक चलेगा।
हर साल स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ओपेन डेज या सत्र करवाता है जिसमें छात्रों और अभिभावकों के दाखिला संबंधी सवालों का जवाब डीयू के कर्मचारी देते हैं।
एसआरसीसी में दाखिले को इच्छुक श्रुति जुनेजा ने कहा, 'विश्वविद्यालय ने नियमों की पहले घोषणा नहीं की और प्रवेश बुलेटिन में सूचनाएं भी काफी जटिल है और धीमी वेबसाइट से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गयी है।' नामांकन को इच्छुक एक और छात्र ने कहा, 'कुछ प्रक्रियाएं होती है, आप पंजीकरण कराकर और फिर पैसे चुकाते हैं विकल्प चुनते हैं और फिर विषय चुनते हैं। यह सब बहुत आसान था जब मेरा बड़ा भाई रामजस में पढ़ता था।'
हर साल स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ओपेन डेज या सत्र करवाता है जिसमें छात्रों और अभिभावकों के दाखिला संबंधी सवालों का जवाब डीयू के कर्मचारी देते हैं।
एसआरसीसी में दाखिले को इच्छुक श्रुति जुनेजा ने कहा, 'विश्वविद्यालय ने नियमों की पहले घोषणा नहीं की और प्रवेश बुलेटिन में सूचनाएं भी काफी जटिल है और धीमी वेबसाइट से स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गयी है।' नामांकन को इच्छुक एक और छात्र ने कहा, 'कुछ प्रक्रियाएं होती है, आप पंजीकरण कराकर और फिर पैसे चुकाते हैं विकल्प चुनते हैं और फिर विषय चुनते हैं। यह सब बहुत आसान था जब मेरा बड़ा भाई रामजस में पढ़ता था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं