विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

आज है दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट

आज है दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट
दिल्ली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली: आज दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। दरअसल आवेदन भरने की प्रक्रिया 19 जून को समाप्त होने वाली थी, लेकिन इस बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया था।

तमाम पक्षों से अनुरोध मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 22 जून को शाम पांच बजे तक चलेगी। साथ ही उस वक्त तक अपने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर चुके छात्रों को फीस भरने के लिए आधी रात (12 बजे) तक का समय दिया जाएगा।’’ 

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के 60,000 सीटों के लिए 19 जून तक 3.4 लाख से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘19 जून शाम छह बजे तक कुल पंजीकरण संख्या 3,41,700 थी, जिसमें से 2,31,586 ने अपनी फीस भर दी है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, DU Undergraduate Admissions, DU Admission, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एडमिशन, दिल्ली विश्वविद्यालय