कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने अहम फैसला लेता हुए सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. इसपर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने साथ ही यह अपील भी की कि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए भी यही निर्णय लिया जाए.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "मुझे खुशी है कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द की गई हैं और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए तारीखों को फिर से निर्धारित की जा रहा है. मुझे पता है कि कक्षा 12वीं के छात्र पुनर्निर्धारण को लेकर चिंतित होंगे."
I am happy that Class 10 exams are being cancelled and dates are being rescheduled for class 12 exams. Like Class 10 students, I appeal to the govt to promote Class 12 students on the basis of internal assessment: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/Qb1i5JuUJ0
— ANI (@ANI) April 14, 2021
उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार से अपील करता हूं कि जैसा 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए किया गया है उसी तरह 12वीं कक्षा के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर पास किया जाए. इस मुश्किल समय में घरों में रहना बहुत महत्वपूर्ण है."
It's a big relief to 30 lakh students, their parents and teachers. Cancellation/postponement of CBSE exam for 10&12 was being demanded by all of us since many days.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 14, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षाओं के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और कई शीर्ष अधिकारियों को 14 अप्रैल को एक बैठक के लिए बुलाया था. बैठक के बाद एक एक बयान जारी कर बताया गया कि केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं