विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

नर्सरी में दाखिला: EWS कैटेगरी के लिए आवेदन की तारीख 14 फरवरी तक बढ़ी

नर्सरी में दाखिला: EWS कैटेगरी के लिए आवेदन की तारीख 14 फरवरी तक बढ़ी
नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार ने नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत आवेदन की तारीख 14 फरवरी तक बढा दी है.

इसके पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी और पहली सूची 28 फरवरी को जारी किए जाने की संभावना थी. अब यह सूची सात मार्च को जारी होगी.

शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार अब 14 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. चयनित विद्यार्थियों की पहली और दूसरी सूची क्रमश: सात और 17 मार्च को जारी होगी. दाखिला प्रक्रिया पहले के कार्यक्रम के अनुसार 31 मार्च को पूरी हो जाएगी. 1400 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिला दो फरवरी को शुरू हुआ.
 
यहां पढ़ें करियर से जुड़ी और खबरें

एजेंसी से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com